Guru Nanak Jayanti 2025: मुख्यमंत्री नीतीश ने गुरु नानक जयंती पर देशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Wednesday, Nov 05, 2025-11:35 AM (IST)
Guru Nanak Jayanti: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश कहा है कि गुरुनानक जी के व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म संस्थापक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त एवं विश्वबंधु के गुण मिलते हैं। उन्होंने शांति, दया एवं मानवता का पवित्र संदेश देने के लिए चारों दिशाओं में बड़े पैमाने पर यात्राएं की थीं।
नीतीश कुमार ने कहा कि गुरूनानक देव जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर हम सभी को समरस समाज बनाने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लेना चाहिए।

