बिहार में 16 अगस्त को हो सकता है नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, जानिए किसे मिलेगा मंत्री बनने का मौका

Thursday, Aug 11, 2022-01:07 PM (IST)

पटनाः जनता दल (यूनाइटेड) नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके बाद नीतीश कुमार ने बिहार कैबिनेट के विस्तार को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार 16 अगस्त को किया जाएगा। सूत्रों ने बताया है कि बिहार सरकार में 16 से 18 मंत्री राजद, 3 या 4 मंत्री कांग्रेस और हम पार्टी के विधायक सुमित सिंह मंत्री को पद मिल सकता है। वहीं राजद के कोटे से अख्तरुल इस्लाम शाहीन, कुमार सर्वजीत, तेजप्रताप यादव जबकि जदयू के कोटे से उपेंद्र कुशवाहा, विजय कुमार चौधरी,बिजेंद्र प्रसाद यादव हो सकते है और कांग्रेस कोटे से अजीत शर्मा, मदन मोहन झा, राजेश कुमार राम और शकील अहमद खान इन सभी को मंत्री पद पर अवसर मिल सकता है।

बता दें कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है। राजभवन में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static