VIDEO: Nitish बाबू बदलेंगे बिहार के गरीब परिवारों की किस्मत, काम-धंधा चालू करने के लिए सरकार देगी दो लाख रुपए की मदद
Sunday, Feb 11, 2024-02:49 PM (IST)
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना लागू की है। इस योजना से युवाओं को अपना काम धंधा शुरु करने में मदद मिलेगी। गरीब परिवार मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना से लाभ लेकर 62 प्रकार के काम धंधे शुरू कर सकते हैं। दरअसल जाति गणना में बिहार में 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों का पता चला है, जिन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है। नीतीश कुमार ऐसे सभी परिवार के लाभुकों को दो दो लाख रुपए सहायता राशि देंगे ताकि वे लघु उद्यमी योजना के तहत अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इसकी ट्रेनिंग भी अलग से दी जाएगी।

