VIDEO: Bihar में NIA ने PFI Terror Module मामले में शख्स को दबोचा, साइबर थाने में पूछताछ
Monday, Aug 14, 2023-06:14 PM (IST)
पटना: बड़ी खबर कटिहार से आ रही है, यहां एनआईए की टीम ने फुलवारी शरीफ पीएफआई टेरर मॉड्यूल मामले में दबिश दी है। एनआईए की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुंगरा फाटक मोहल्ले से एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया युवक ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है, जिसका लींक PFI के फुलवारी शरीफ टेरर मॉडल से होने की चर्चा है। फिलहाल एनआईए की टीम युवक को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर रही है।