आदिवासी महिला के ‘मुंडन'' पर NHRC ने बिहार सरकार को भेजा नोटिस, 4 सप्ताह के अंदर मांगी रिपोर्ट

Thursday, Sep 14, 2023-01:07 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार में एक आदिवासी महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार और उसका मुंडन काराए जाने की घटना पर स्वत: संज्ञान लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। आयोग की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर स्वयं संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई शुरू की है। 

आयोग द्वारा बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर वारदात के संबंध में की गई कार्रवाई पर चार सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। आयोग ने नोटिस के जवाब में घटना से संबंधित प्राथिमिकी दर्ज किए जाने, महिला को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना और उसके मुआवजा आदि दिए जाने की स्थिति के संबंध में विवरण मांगा है। आयोग ने कहा कि अगर समाचार रिपोर्ट की सामग्री, यदि सच है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा बनता है और चिंता का विषय है।

गौरतलब है कि 11 सितंबर को आई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आठ सितंबर को अररिया जिले के रानीगंज इलाके में पुरुषों के एक समूह ने कथित तौर पर एक अनुसूचित जनजाति की महिला का सिर मुंडवा दिया। रिपोर्ट के अनुसार कृत्य में शामिल लोगों का कहना था कि महिला का उसी गांव के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार की घटना का वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static