NHRC ने दलित महिला को निर्वस्त्र किए जाने की घटना पर बिहार सरकार को नोटिस किया जारी

Wednesday, Sep 27, 2023-11:17 AM (IST)

 

नई दिल्ली/पटनाः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पटना के एक गांव में अनुसूचित जाति की एक महिला पर कथित नृशंस हमले, उसे निर्वस्त्र किए जाने और उस पर पेशाब करने संबंधी एक खबर को लेकर बिहार सरकार एवं वहां के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है।

आयोग ने एक बयान में कहा कि इस महिला ने एक स्थानीय प्रशावशाली व्यक्ति से पैसे उधार लिए थे और जब वह कथित रूप से अतिरिक्त ब्याज (1500 रुपए) नहीं दे पाई, तब उसके साथ अमानवीय बर्ताव किया गया।

आयोग ने मीडिया में आई इस खबर का स्वत: संज्ञान लिया कि 23 सितंबर को गांव में अनुसूचित जाति की 30 वर्षीय इस महिला पर नृशंस हमला किया गया, उसे निर्वस्त्र किया गया तथा उस पर पेशाब किया गया। एनएचआरसी ने कहा कि यदि खबर सही है, तो यह महिला के मानवाधिकार का उल्लंघन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static