VIDEO: चाचा पारस के बयान पर भतीजे Chirag का जवाब, कहा- उन्होंने कभी अपना माना ही नहीं
Thursday, Apr 13, 2023-11:58 AM (IST)
पटना: पशुपति पारस द्वारा दिए गए बयान चिराग मेरा भतीजा नहीं है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा अफसोस इसी बात का है कि उन्होंने कभी अपना माना ही नहीं, दिक्कत तो इसी बात की थी। पापा के जाने के बाद परिवार के सबसे बड़े वही थे, अगर उन्होंने मुझे अपना माना होता तो क्या पापा के जाने के बाद वह मेरे साथ ऐसा करते क्या?