VIDEO: कटिहार में बिजली विभाग की लापरवाही, हाईटेंशन तार की जद में आया गेहूं लदा ट्रैक्टर, धू-धू कर जला

Thursday, Apr 03, 2025-03:45 PM (IST)

कटिहार: कटिहार में विद्युत विभाग की लापरवाही ने किसान के अरमानों को खाक में बदल डाला। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गेहूँ लदा ट्रैक्टर धूं-धूं कर जल उठा, जिससे पीड़ित के लाखों रुपये क्षति का अनुमान हैं। लेकिन इस वाक्य में खास बात यह है कि किसान की सूझबूझ से पूरी बस्ती खाक में बदलने से बाल बाल बच गई। फसल लदे ट्रैक्टर के आग में जलकर खाक होने की यह तस्वीर कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित किसान खेत से गेहूँ की फसल तैयार कर ट्रैक्टर पर लाद स्थानीय बाजार भोलामारी जा रहा था कि इसी दौरान मूलाराम टोला गांव में सड़क किनारे नीचे झुके हाईटेंशन तार की चपेट में ट्रैक्टर पर लदी फसल आ गयी…


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static