जदयू का दावा- बिहार विधानसभा चुनाव में तीन चौथाई से अधिक सीट जीतेगा NDA

9/21/2020 10:22:05 AM

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) तीन चौथाई से अधिक सीट जीतकर एक बार फिर सरकार बनाएगा।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने रविवार को कहा कि बिहार में नीतीश सरकार का पिछले 15 वर्ष का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। एक सुद्दढ़ वित्तीय ढांचा, वित्तीय अनुशासन, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर दहाई में दर्ज करना, कई बार जीडीपी के मामले में देश में अव्वल रहना, राजस्व घाटे को कम करने के साथ ही बिहार की बदलती तस्वीर का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही जाता है। जनता को गुमराह करने की कोशिश राज्य का विपक्ष जितना भी कर ले लेकिन एक बार फिर तीन चौथाई से ज्यादा सीटों पर राजग बड़ी जीत दर्ज कर फिर से सरकार बनाएगा।

राजीव रंजन ने मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क यह जिस पार्टी के शासन की पहचान रही हो, उस पार्टी के नेता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास को चुनावी वादा कह कर खिल्ली उड़ा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static