VIDEO: ‘NDA को ''सॉरी पत्र'' लाना चाहिए’, Tejashwi Yadav बोले-20 साल राज के बाद भी Bihar सबसे गरीब राज्य | RJD
Saturday, Nov 01, 2025-03:37 PM (IST)
Bihar Politics: NDA के 'संकल्प पत्र' ( NDA Sankalp Patra ) पर तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) बोले- NDA के लोगों को 'सॉरी पत्र' लाना चाहिए और बिहार की जनता से सॉरी बोलना चाहिए कि, 20 साल राज करने के बाद भी सबसे गरीब राज्य बिहार है। कोई कारखाने नहीं हैं, कोई निवेश नहीं, हर क्षेत्र में यह सरकार विफल रही इसलिए उन्हें 'सॉरी पत्र' लाना चाहिए था।

