Bihar Politics: 'धीरे-धीरे बिखर रहा NDA का कुनबा', तेजस्वी यादव बोले- 2024 में BJP का जाना तय

Tuesday, Sep 26, 2023-02:50 PM (IST)

पटनाः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि एनडीए (NDA) का कुनबा धीरे-धीरे बिखर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक का नजारा देख लीजिए, सब जगह एनडीए के साथी अलग-अलग हो रहे हैं। इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि 2024 में बीजेपी का जाना तय है।

दरअसल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार देर शाम को दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली जाने से पहले उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन तेजी से आगे बढ़ रहा है और एकजुट है। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि सियासी गलियारों में इंडिया गठबंधन मजबूत नहीं होने की बात कही जा रही है तो उन्होंने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह दिया है कि हम सब एकजुट है तो उसका कोई मतलब नहीं।

वहीं नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा साजिश के तहत मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। हम लोगों ने प्रण लिया है कि हम लोग देशभर में सभी विपक्ष को एकजुट करेंगे और भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static