नित्यानंद राय का दावा- बिहार में भारी बहुमत से बनेगी NDA की सरकार

Wednesday, Oct 14, 2020-12:47 PM (IST)

समस्तीपुरः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने दावा किया है कि बिहार में भारी बहुमत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी।

नित्यानंद राय ने मंगलवार को समस्तीपुर जिले के उजियारपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी शील कुमार राय के नामांकन के मौके पर दलसिंहसराय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव मे महागठबंधन का सफाया तय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का लाभ जन-जन तक पहुंचा है।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने देश के किसानों, युवाओं एवं महिलाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है। उन्होंने दावा किया कि समस्तीपुर जिले के सभी दसों विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static