Bihar Election 2025: NDA प्रत्याशी के काफिले पर हमला, चिराग बोले- चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेगा RJD
Monday, Oct 27, 2025-10:29 AM (IST)
Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे चुनाव जीतने के लिए "हर संभव प्रयास" करेंगे। उन्होंने भक्तिपुर में एनडीए उम्मीदवार के काफिले पर हाल ही में हुए कथित हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भक्तियारपुर से एनडीए उम्मीदवार, लोजपा नेता अरुण कुमार के काफिले पर आज विपक्षी दलों के असामाजिक तत्वों ने हमला किया।
"हमारी लड़ाई इसी मानसिकता के खिलाफ"
चिराग पासवान ने कहा कि "विपक्षी दलों, खासकर राजद, की विचारधारा चुनाव जीतने के लिए किसी भी तरह का हथकंडा अपनाने की प्रवृत्ति। हमारी लड़ाई इसी मानसिकता के खिलाफ है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर सत्ता पाने वाले किसी भी दलित को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने राज्य में "जगल राज" को वापस नहीं आने देने का भी संकल्प लिया। उन्होंने कहा, "यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि राजद सोचती है कि समाज के वंचित वर्ग के लोग केवल वोट देने के लिए अच्छे हैं, इन लोगों को समाज में उस स्तर तक नहीं पहुंचना चाहिए कि वे मुख्यधारा में शामिल हो सकें। इसलिए जब भी दलित या पिछड़े वर्ग का कोई व्यक्ति शक्तिशाली होने लगता है, तो ये लोग उसे किसी भी तरह से धमकाने की कोशिश करते हैं... चिराग पासवान, लोजपा और एनडीए ऐसे असामाजिक तत्वों से कभी बातचीत नहीं करेंगे। मेरी सरकार सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
पासवान ने कहा, "15 सालों में जिस तरह से आपने, आपके परिवार ने और आपकी सरकार ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया है, यही वजह है कि बिहार ने आपको कभी नहीं चुना। लेकिन हां, अगर आप किसी 'जुगाड़' से सरकार बना लेते हैं और समर्थन जुटा लेते हैं, तो वह अलग बात है। हालांकि, जनता ने आपको कभी दूसरा मौका नहीं दिया। 2020 में, जब उन्होंने कहा कि वे एक बड़ी पार्टी हैं, तो ऐसा इसलिए था क्योंकि एनडीए में एकता नहीं थी; हम अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे, जिसका फायदा आपको हुआ।" आज जब एनडीए में एकजुटता है और महागठबंधन बिखरा हुआ है, तो इस बार के नतीजे ऐतिहासिक होंगे,"

