नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन में लगाई आग, एक पर्चा भी छोड़ा

Wednesday, Mar 09, 2022-12:13 PM (IST)

गयाः बिहार में गया जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन में आग लगा दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पिपरवार गांव के निकट सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने धावा बोला और पेट्रोल छिड़क कर एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी। नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें लेवी की मांग की गई है।

राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static