तेजस्वी से नाराजगी के चलते नवादा जिलाध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने RJD से दिया इस्तीफा

Monday, May 03, 2021-08:30 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के नवादा जिलाध्यक्ष कमरुल बारी साहब ने राजद से इस्तीफा दे दिया है। जिलाध्यक्ष के साथ ही राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष (अधिवक्ता प्रकोष्ठ) मोहम्मद सदाकत अली ने भी इस्तीफा दे दिया है।
PunjabKesari
दरअसल, सीवान से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत के बाद से राजद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सदाकत का कहना है कि वह तेजस्वी यादव एवं उनके परिवार के किसी भी सदस्य का पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबउद्दीन के लिए अस्पताल न जाने और उनके जनाजे में न शामिल होने से दुखी हैं। इसी के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं नवादा के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया।
PunjabKesari
बता दें कि बाहुबली विधायक शहाबुद्दीन का दिल्ली में ही सुपुर्द-ए-खाक हो गया। कोरोना की वजह से उनके शव को बिहार नहीं ले जाने दिया गया जबकि उनके बेट ओसामा ने भी पिता के शव को उनकी जन्मभूमि सीवान में सुपुर्द-ए-खाक होने के मांग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static