प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार आगमन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर किया स्वागत

Thursday, May 29, 2025-09:13 PM (IST)

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर पटना पहुंचे। उनके आगमन पर राजधानी के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

गुरुवार को प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनज़र पटना एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। प्रधानमंत्री के साथ विशेष विमान से कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने औपचारिक रूप से उनकी अगवानी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को राजनीतिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। वे राज्य में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने वाले हैं, साथ ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static