Jitiya Jivitputrika Vrat 2025: नंदकिशोर ने समस्त व्रती माताओं को जीवित्पुत्रिका व्रत की दी हार्दिक बधाई
Saturday, Sep 13, 2025-02:04 PM (IST)

Jitiya Jivitputrika Vrat 2025: बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने शनिवार को समस्त व्रती माताओं को अखंड सौभाग्य पुत्रों की कुशलता एवं मंगल कामना को समर्पित पावन व्रत जीवित्पुत्रिका की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
नन्द किशोर यादव ने कहा कि इसे जिउतिया अथवा जितिया के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यता है कि जीवित्पुत्रिका व्रत रखने वाली महिलाओं को संतान-वियोग का कष्ट नहीं उठाना पड़ता। इस व्रत में जीमूतवाहन की कथा, चील और सियारिन की पूजा एवं मरुआ की रोटी एवं नोनी की साग खाने की पुरातन परंपरा है।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य पुराण, स्मृति ग्रंथ, निर्णय सिंधु और विष्णु धर्मोत्तर में प्रदोष व्यापिनी अष्टमी में जीमूतवाहन की पूजा का वर्णन मिलता है। इस बार आश्विन कृष्ण अष्टमी रविवार 14 सितंबर को रोहिणी नक्षत्र और जयद योग के सुयोग में महिलाएं अपनी संतान की कुशलता और वंश वृद्धि की कामना से निर्जला जिउतिया व्रत रखेंगी।