संकल्प यात्रा के क्रम में सहरसा पहुंचे मुकेश सहनी, बोले- निषादों का वोट वीआईपी के साथ

Saturday, Aug 26, 2023-06:11 PM (IST)

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में सहरसा पहुंचे। इस यात्रा के दौरान संकल्प रथ पर सवार सहनी जिस पड़ाव पर पहुंचे, वहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान सहनी ने लोगों के बेहतर भविष्य के लिए, अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए हाथों में गंगा जल देकर संकल्प भी करवाया। 

PunjabKesari

लोगों ने VIP के पक्ष में लगाए नारे 
आज की यात्रा महिषी के गौरोह से शुरू हुई और महिषी, खजूरी  स्कूल, सिमरी बख्तियारपुर, सहनी टोला होते हुए सलखुआ के कटरा बांध इलाके में पहुंची। इस दौरान सभी स्थानों पर सहनी का जोरदार स्वागत किया गया और वीआईपी के पक्ष में लोगों ने जमकर नारे लगाए। सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए विरोधियों को साफ संदेश दे दिया कि आज का युवा अब केवल पसीना बहाने के लिए नहीं है बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए जागरूक भी है और खून भी बहाने को तैयार है। 

PunjabKesari

"18% निषादों के जो मत है वह VIP के साथ"
मुकेश सहनी ने सिमरी बख्तियारपुर में हुए उप चुनाव की याद कराते हुए कहा कि उस चुनाव में यहां के लोगों ने प्रदेश और देश को यह संदेश दे दिया कि 18 प्रतिशत निषादों के जो मत है वह वीआईपी के साथ है। उन्होंने कहा कि आपलोगों ने यह संदेश दे दिया है कि आपका अपना दल बन गया है और अब निषाद इसी दल के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब समाज की अपनी पार्टी है बस इसे अपको ताकत देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण है लेकिन बिहार, यूपी और झारखंड में निषादों को आरक्षण नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आज आरक्षण होता तो निषाद के बच्चे भी अधिकारी होते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static