तेजस्वी के ऑफर पर मुकेश सहनी बोले- पहले पीठ में छुरा घोंपा और अब परोस रहे डिप्टी CM का पद
Sunday, Nov 15, 2020-12:41 PM (IST)

पटनाः बिहार में एनडीए के घटक दल वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए डिप्टी सीएम के ऑफर को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब मौका मिला था तब उन्होंने पीठ में छुरा घोंपा और अब उपमुख्यमंत्री का पद परोस रहे हैं।
सन ऑफ मल्लाह कहे जाने वाले मुकेश सहनी ने कहा, ‘वीआईपी एनडीए के साथ है। मुझे कोई फंसा नहीं सकता क्योंकि मैं खुद मल्लाल हूं। मल्लाह जाल में फंसना नहीं फंसाना जानता है।’ उन्होंने कहा कि धोखा देने वाले तेजस्वी यादव के साथ कोई नहीं रह सकता है।
बता दें कि मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव पर धोखा देने का आरोप लगाया था। इसके बाद वे एनडीए में शामिल हो गए और विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे। चुनाव में मुकेश खुद सिमरी बख्तियारपुर सीट से हार गए हैं लेकिन उनके चार प्रत्याशी विजयी रहे। ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में वीआईपी का भी प्रतिनिधि जरूर शामिल होगा। दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री बनने का सपना अभी छोड़ा नहीं है। वह जोड़-तोड़ करने की कोशिश में भी लगे हैं।