सांसद वीणा देवी के बेटे स्व. राहुल राज के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
Saturday, Oct 05, 2024-06:09 PM (IST)
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना क्षेत्र के दाउदपुर स्थित सांसद वीणा देवी एवं विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह के पैतृक आवास पर आयोजित उनके सुपुत्र स्व. राहुल राज के श्राद्धकर्म में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने स्व. राहुल राज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना भी दी। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संजय कुमार झा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।