Bihar: मोतिहारी पुलिस ने PFI के राज्य सचिव रियाज को किया गिरफ्तार, NIA को काफी समय से थी तलाश
Sunday, Sep 10, 2023-11:12 AM (IST)

मोतिहारी: पीएफआई (PFI ) के राज्य सचिव रियाज मारुफ को शनिवार को मोतिहारी पुलिस (Motihari Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। रियाज को एनआईए पिछले करीब डेढ़ साल से तलाश रही थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
बता दें कि रियाज की गिरफ्तारी की पुष्टि पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने की। उन्होंने कहा कि रियाज की गिरफ्तारी चकिया के सुभाष चौक से की गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को रियाज के घर चकिया में फंक्शन था, जिसमें शामिल होने के लिए रियाज चकिया पहुंचा था। इसी दौरान वह चकिया के सुभाष चौक पर मछली खरीदने गया था। इसकी गुप्त सूचना एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली। एसपी ने तत्काल चकिया डीएसपी और चकिया पुलिस को निर्देश दिए। वहीं, चकिया डीएसपी और स्थानीय थाना की पुलिस ने सुभाष चौक से रियाज मारुफ उर्फ बब्लू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद रियाज को पीपरा थाना पर रखकर पूछताछ चल रही हैं।
रियाज ने पुलिस को दी कुछ अहम जानकारी
मोतिहारी एसपी और एएसपी ने पीपरा थाना में करीब दो घंटे तक रियाज से पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान रियाज ने पुलिस को कुछ अहम जानकारी भी दिया है, जिसे गुप्त रखकर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। रियाज के गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद एनआईए और एटीएस की टीम भी पीपरा थाना पर पहुंच गई। रियाज से सीआईडी,स्पेशल ब्रांच,एनआईए और एटीएस की टीम बारी-बारी से पूछताछ कर रही हैं। मोतिहारी के एसपी से पूछताछ के दौरान रियाज ने खुद को पीएफआई का वाईस प्रेसिडेंट बताया है।