जेल में बंद बेटे से मिलने गई मां, पुलिसवाले ने की S\x की डिमांड, पीरियड की बात पर चेक करने लगा प्राइवेट पार्ट, कहा- दो दिन बाद आओ..
Saturday, Nov 22, 2025-06:26 PM (IST)
Bihar Desk: जेल में बंद अपने बेटे से मिलने आई मां से एक पुलिसवाले से ऐसी डिमांड कर दी, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, थाने में तैनात पुलिसवाले ने महिला से यौन संबंध की मांग की। महिला का आरोप है पुलिसवाले ने न सिर्फ उसे गलत तरीके से छुआ, बल्कि उसके इनकार करने पर उसके प्राइवेट पार्ट की जांच तक करने की कोशिश की।
दुर्ग जिले के भिलाई-3 का है मामला
यह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है, जो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। महिला भिलाई-3 थाने में अपने बेटे से मिलने आई थी। पीड़िता के अनुसार, आरक्षक अरविंद मेंढ़े ने उसके बेटे को छुड़वाने का भरोसा देकर उसे फोन पर मिलने के लिए बुलाया।
यार्ड में ले जाकर बनाया संबंध बनाने का दबाव
महिला आरोप है कि आरक्षक उसे जांजगीर के पास एक यार्ड में ले गया, जहां उसने संबंध बनाने का दबाव बनाया। महिला ने पीरियड होने की बात कहकर मना किया तो आरक्षक ने उसका प्राइवेट पार्ट चेक किया और फिर कहा “दो दिन बाद फिर आओ, तब तुम्हारे बेटे को बाहर निकाल दूंगा।”
मिलने के लिए मजबूर करता रहा आरक्षक
महिला के अनुसार, आरक्षक लगातार उसे फोन कर मिलने के लिए मजबूर करता रहा। इस मामले में हिंदूवादी संगठन की सदस्य ज्योति शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने आरक्षक के साथ हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग और चैट स्क्रीनशॉट उन्हें सौंपे। ज्योति शर्मा ने कहा कि ये सभी सबूत पुलिस को दे दिए गए हैं और आरोपी आरक्षक पर तुरंत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
मामला सामने आते ही दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने आरक्षक अरविंद मेंढ़े को तत्काल निलंबित कर दिया। उसे रक्षित केंद्र भेज दिया गया है।

