मोतिहारी में आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Saturday, Jun 25, 2022-12:20 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार में मोतिहारी जिले के पहाड़पुर में बिजली गिरने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मां व लड़का खेत में धान की रोपनी कर रहे थे। तभी अचानक आसमान से बिजली की गड़गड़ाहट हुई और आकाशीय बिजली मां और बेटे पर आ गिरी। हादसे में  दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को लेकर परिजनों ने अरेराज हरसिद्धि मुख्य मार्ग पर आगजनी कर घंटों जाम लगा दिया। इसके साथ ही परिजनों ने मुआवजे की मांग की है।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद जाम को हटवाया। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिले के सदर अस्पताल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static