पटना में कृष्ण जन्माष्टमी पर 300 से ज्यादा बच्चों का हुआ जन्म, राधे-कृष्ण की तरह सजाएं गए नवजात शिशु

Saturday, Sep 09, 2023-02:36 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में कृष्ण जन्माष्टमी पर 300 से ज्यादा बच्चों का जन्म हुआ। इस दौरान अस्पतालों को फूलों से सजाया गया और नवजात बच्चों को राधा-कृष्ण की तरह सजाया गया। 

PunjabKesari

अक्सर ऐसा होता है कि यदि प्रसव के समय के आसपास कोई पर्व-त्योहार हो तो दंपती चाहते हैं कि उसी दिन बच्चे का जन्म हो। वहीं, 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर बच्चों के जन्म के लिए प्रेग्नेंट महिलाओं ने डॉक्टरों से प्री-प्लान बुकिंग कराई थी, जिसके बाद 300 से ज्यादा बच्चों का जन्म हुआ। इस दौरान अस्पतालों को फूलों से सजाया गया और नवजात बच्चों को राधा-कृष्ण की तरह सजाया गया। 

PunjabKesari

वहीं, राजधानी पटना में सर्वाधिक डिलीवरी डॉक्टर सारिका राय की क्लीनिक पर जन्माष्टमी के मौके पर करीब 40 बच्चों का जन्म हुआ। इस दौरान नवजातों को राधे-कृष्ण की तरह सजाया गया था और उनकी मां देवकी और यशोदा बनी थी। गौरतलब हो कि जन्माष्टमी पर दो दिनों तक होने वाली डिलीवरी पर अस्पतालों की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई थी। हॉस्पिटलों में भक्ति का माहौल रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static