Mokama:दुलारचंद की हत्या के बाद RJD प्रत्याशी वीणा देवी की गाड़ी में तोड़फोड़ की सूचना, इलाके में बढ़ा तनाव
Friday, Oct 31, 2025-07:17 PM (IST)
Mokama News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के बीच Mokama में माहौल हिंसक होता जा रहा है। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी की गाड़ी में तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
दुलारचंद की हत्या से मोकामा में मचा बवाल
गुरुवार को प्रचार के दौरान झड़प में जन सुराज पार्टी समर्थक और गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, दुलारचंद को पहले गोली मारी गई, फिर उन्हें वाहन से कुचल दिया गया। इस वारदात में बाहुबली नेता अनंत सिंह पर केस दर्ज किया गया है।
वीणा देवी की गाड़ी पर तोड़फोड़ की सूचना
शुक्रवार को दुलारचंद की शवयात्रा के दौरान, जब RJD प्रत्याशी वीणा देवी (पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी) का काफिला बाढ़ की ओर जा रहा था, उसी दौरान उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की सूचना मिल रही है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी के शीशे टूट गए और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि इस घटना की अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वीणा देवी की प्रचार गाड़ी का पिछला हिस्सा टूटे हुए हाल में दिख रहा है।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज
घटना के बाद सूरजभान सिंह के समर्थकों ने विरोधियों पर हमले का आरोप लगाया है, जबकि अनंत सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि यह हत्या सूरजभान सिंह की साजिश है।
उन्होंने दावा किया कि चुनाव से पहले विपक्ष ने माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश की है।
पुलिस अलर्ट, मोकामा में तनाव के हालात
पटना (ग्रामीण) एसपी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुटी है और वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

