Mokama Murder: बाहुबली दुलारचंद का पोस्टमार्टम कराने ट्रैक्टर पर सवार होकर गईं RJD उम्मीदवार बीना देवी, पियूष प्रियदर्शी भी रहे मौजूद

Friday, Oct 31, 2025-12:53 PM (IST)

Mokama Murder: बाहुबली दुलारचंद की हत्या (Dularchand Yadav Murder Case) के बाद मोकामा में राजनीति चरम पर पहुंच गई है। राजद उम्मीदवार बीना देवी (RJD Candidate Veena Devi) दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम कराने ट्रैक्टर पर सवार होकर गई। इस दौरान जन सुराज उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी (Piyush Priyadarshi) भी मौजूद रहे। 

भदौर थाना में 5 लोगों FIR दर्ज 
दरअसल, दुलारचंद यादव की शवयात्रा मोकामा टाल से मोर पहुंची। इतने में ट्रैक्टर पर राजद उम्मीदवार बीना देवी भी सवार हो गई। बता दें कि दुलारचंद के परिजनों के बयान पर भदौर थाना में 5 लोगों FIR दर्ज कराई गई है। प्राथीमिकी में अनंत सिंह, छोटन सिंह, कंजय सिंह, कर्मवीर सिंह, रणवीर सिंह शामिल हैं। 

दुलार चंद ने जन सुराज पार्टी के साथ किया था गठबंधन
बता दें कि दुलार चंद यादव, जो कभी बिहार की राजनीति के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए जाने जाते थे, की गुरुवार को एक चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की राजधानी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना मोकामा में हुई, जो पटना जिले में आता है, लेकिन शहर से 100 किलोमीटर दूर स्थित है। यादव, जिन्होंने हाल ही में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के साथ गठबंधन किया था, कथित तौर पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ झड़प में शामिल थे।

घटनास्थल पर डेरा डाले हुए पटना (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने कहा, "हमें पता चला है कि यादव के पैर में गोली लगी थी, लेकिन किसी वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के बाद ही और जानकारी मिल पाएगी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static