आज पटना आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, कई महत्वपूर्ण बैठकों में लेंगे हिस्सा
Thursday, Sep 09, 2021-12:16 PM (IST)

पटनाः संघ प्रमुख मोहन भागवत आज राजधानी पटना के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। वहीं संघ प्रमुख पटना के बाद झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
दरअसल, मोहन भागवत पटना में कई महत्वपूर्ण बैठकों में कार्यकर्ताओं के साथ हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह पटना एम्स के पास बन रहे संघ कार्यालय सेवा सदन के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। संघ प्रमुख पटना के संघ कार्यालय विजय निकेतन में होने वाली कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह बिहार में संघ द्वारा चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी समीक्षा करेंगे।
वहीं मोहन भागवत कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी बिहार संघ कार्यकर्ताओं से समीक्षा मुलाकात करेंगे। इसमें कोरोना की तीसरी लहर को लेकर संघ की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि संघ प्रमुख 7 महीने के बाद पटना दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले वह फरवरी में सेवा सदन के शिलान्यास कार्यक्रम में पटना आए थे।