लालू के बयान पर मोदी का पलटवार, कहा- अपने बेटों में छिड़े सिविल वार से निपटने की करें चिंता

2/13/2022 8:38:52 PM

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बयान कि देश सिविल वार की ओर बढ़ रहा है पर पलटवार करते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते कोई सिविल वार की न सोचे।

सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘लालू प्रसाद ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में टुकड़े-टुकड़े गैंग के छात्र नेताओं का समर्थन किया था और अब वे कर्नाटक के हिजाब मुद्दे को फैलाने की साजिश से हमदर्दी दिखा रहे हैं। वे वोटबैंक के लिए सिविल वार तक की धमकी दे रहे हैं जबकि ऐसे विचारों को जनता हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी।'' उन्होंने कहा कि देश आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में है, तब कोई सिविल वार की सोच भी नहीं सकता। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अपने दोनों बेटों में छिड़े सिविल वार से निपटने की चिंता करें।

Koo App
चारा घोटाले के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यदि ईमानदारी को मूर्खता मानें तो किसी को क्या आश्चर्य होगा? इसी तरह जिस व्यक्ति ने पार्टी के शीर्ष पद 25 साल से कब्जा जमाये रखा, पत्नी को मुख्यमंत्री बनवाया, बेटा-बेटी को एमएलए- एमपी बनवाने में संकोच नहीं किया, वह परिवार को राजनीति से दूर रखने वालों की महानता का मोल क्या समझेगा? जनता ही परिवारवादी राजनीति को खारिज कर सकती है।
 
- Sushil Kumar Modi (@sushilmodi) 13 Feb 2022


भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘चारा घोटाले के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यदि ईमानदारी को मूर्खता मानें तो किसी को क्या आश्चर्य होगा। इसी तरह जिस व्यक्ति ने पार्टी के शीर्ष पद 25 साल से कब्जा जमाये रखा, पत्नी को मुख्यमंत्री बनवाया, बेटा-बेटी को एमएलए-एमपी बनवाने में संकोच नहीं किया, वह परिवार को राजनीति से दूर रखने वालों की महानता का मोल क्या समझेगा। जनता ही परिवारवादी राजनीति को खारिज कर सकती है।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static