VIDEO: INDIA'' नाम से CM नीतीश नाखुश!'' Lalan Singh बोले-मोदी जी ''INDIA'' के लिए वोट मांगें और मैदान छोड़कर जाएं’…
Thursday, Jul 20, 2023-03:55 PM (IST)
पटना: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि नीतीश कुमार को I.N.D.I.A नाम सही नहीं लगा। नीतीश कुमार की नाराजगी की एक और वजह उन्हें विपक्षी खेमे का संयोजक नहीं बनाने को लेकर भी बताई जा रही है। इन अटकलों के बीच जदयू ने चुप्पी तोड़ी है। जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कभी नाराज नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं और सूत्रधार कभी नाराज नहीं होता। 'इंडिया' सभी की सहमति से नाम तय हुआ है।