खेती को आर्थिक विकास का पहला इंजन बनाकर किसानों की आय बढ़ाएगी मोदी सरकार: सम्राट चौधरी

Monday, Feb 10, 2025-10:17 AM (IST)

Samrat Chaudhary News: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में खेती को आर्थिक विकास का पहला इंजन बनाने का संकल्प प्रकट किया है, जिससे खेत और बाजार के बीच कृषि उत्पाद के मूल्य का अंतर घटेगा और किसानों की आय तेजी से बढ़ेगी।

कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपराकोठी में आयोजित तीन दिवसीय किसान उन्नति मेला के दूसरे दिन रविवार को पशुपालक एवं अनुसूचित जाति के किसान सह लखपति दीदियों के सम्मेलन में चौधरी ने कहा कि इस बार बजट में बिहार की खेती-किसानी को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया है। केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र को मजबूत और किसानों को समृद्ध करने के लिए कई कदम उठाए, जिनमें से किसान उत्पादक संगठन की स्थापना प्रमुख है। 

चौधरी ने कहा कि पीपराकोठी अब कृषि शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण के केंद्र के रूप में स्थापित हो चुका है। बगल के गांव मठ बनवारी में स्थापित मदर डेयरी मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट यहां के स्थानीय पशुपालको की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हरसिद्धि में एचपीसीएल द्वारा 136 करोड़ रुपए की लागत से एक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया गया है, जिससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है और स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है।        
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static