बिहार के इस शहर में 29.82 करोड़ से बनेगा बजट होटल, सम्राट चौधरी ने की घोषणा ।। Budget hotel in Bihar
Friday, Feb 07, 2025-10:23 AM (IST)
Budget hotel in Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि सासाराम (Sasaram) में पर्यटन उद्योग (Tourism Industry) के विकास और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए 29.82 करोड़ से अधिक राशि खर्च कर वहां छह-मंजिला बजट होटल (Budget hotel) का निर्माण कराया जाएगा।
पर्यटन विकास निगम करेगा कार्यान्वयन ।। Bihar State Tourism Development Corporation
सम्राट चौधरी ने गुरूवार को कहा कि रोहतासगढ़ किला और प्राकृतिक स्थलों के अलावा सासाराम से करीब पांच किलोमीटर दक्षिण में कैमूर पर्वत पर स्थित मां ताराचंडी का मंदिर पर्यटकों को आकर्षित करता है। तारा चंडी मंदिर देश के 52 शक्तिपीठों में सबसे पुराना है। चौधरी ने बताया कि ऐतिहासिक महत्व के सासाराम में स्थित होटल शेरशाह सूरी विहार को तोड़कर नए बजट होटल भवन (जी+6) (Budget hotel) का निर्माण किया जाएगा। इसमें 27 कमरे, नौ डीलक्स कमरा, तीन सुईट कमरा, बैंक्वेट हॉल, रिसेप्शन एवं बैंक ऑफिस, शौचालय, रेस्टोरेंट, किचेन, बोर्ड रूम, कॉफी शॉप, लीफ, सेन्टरलाईज एयरकंडिशन, पार्किंग, लैंडस्केपिंग, कैंपस, लाइटिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी इत्यादि कार्य किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि नया होटल बनाने की योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम करेगा। पिछले साल नवंबर में सासाराम में बजट होटल बनाने के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने तकनीकी अनुमोदन प्रदान किया गया था।
पर्यटकों की पहली पसंद बनेगा यह होटल ।। Budget Hotel (G+6)
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ऐसे बजट होटल बनवा रही है, जो व्यावसायिक होटलों (Business Hotels) की तुलना में किफायती हों, लेकिन उनमें सुविधाएं उच्चस्तरीय हों। उन्होंने बताया कि मंझार कुंड, कशिश झरना, करमचट बांध, तुतला भवानी मंदिर और नारायणी देवी मंदिर आदि भी सासाराम के दर्शनीय स्थल हैं। बजट होटल (Budget hotel) इन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए पहली पसंद बनेगा।