बेतिया में नाबालिग से दुष्कर्म: सरस्वती पूजा देखकर लौट रही थी बच्ची, दो आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
Friday, Feb 07, 2025-10:35 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_33_551331492mahilasuraksha.jpg)
पटना: बिहार के बेतिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि 4 फरवरी की रात, पीड़िता सरस्वती पूजा देखकर वापस घर लौट रही थी। तभी रास्ते में घात लगाए बैठे दो युवकों ने उसे जबरन पकड़ लिया और एक सुनसान बंगले में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद, नाबालिग बच्ची के शोर मचाने पर स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद पीड़िता के पिता ने मझौलिया थाना में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। मामले को लेकर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बिहार में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले
बेतिया में हाल के दिनों में दुष्कर्म की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कुछ दिन पहले ही छपरा की एक नाबालिग बच्ची के साथ भी रेप की घटना सामने आई थी। इन बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।