ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र ने कहा- बिहार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विपक्ष का समर्थन भी जरूरी

3/26/2022 11:52:29 AM

पटनाः बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है और इस कार्य में विपक्ष का समर्थन भी जरूरी है।

प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए गृह विभाग की बजटीय मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने सदन के अंदर दीवारों पर लिखे संदेशों का हवाला देते हुए कहा कि विपक्ष भी सरकार का हिस्सा है और राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सरकार के साथ सहयोग करने की जिम्मेदारी उसकी भी है।

मंत्री ने कहा कि विपक्ष और लोगों के सहयोग के बिना अकेले सरकार के प्रयासों से राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान सरकार राज्य में कानून का शासन स्थापित करने में सफल रही है, लेकिन किसी भी सरकार के लिए अपराध मुक्त समाज सुनिश्चित करना संभव नहीं है। यादव ने कहा कि प्राचीन काल में भी समाज कभी अपराध मुक्त नहीं हुआ था। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे विकसित देशों की जेलें भी खाली नहीं हैं और बड़ी संख्या में अपराधी वहां बंद हैं। उन्होंने कहा कि यह इस तथ्य का संकेत देता है कि समृद्ध देशों में भी अपराध किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static