Bihar Politics: रविशंकर प्रसाद के बयान पर मंत्री मदन सहनी का पलटवार, कहा- पार्टी में उनकी कोई जगह नहीं...
Thursday, Aug 17, 2023-01:39 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) ने रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के बयान का जवाब देते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद जी को मुख्यमंत्री की चिंता करने की जरूरत नहीं है, उन्हें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हताश और निराश चेहरे को देखकर समझ जाना चाहिए कि उनके प्रधानमंत्री को 2024 का डर सता रहा हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जितने भी बड़े नेता हैं, उन्हें पता है कि वह अब लौट कर नहीं आ रहे हैं। मंत्री मदन सहनी ने कहा कि रविशंकर प्रसाद पर बोला कि पार्टी में उनकी कोई जगह नहीं है। इसलिए वो जगह बनाने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं।
'भाजपा के साथ रहते हैं, तब उन्हें सुशासन दिखाई देता है, लेकिन...'
वहीं, समस्तीपुर में अपराधियों द्वारा एक दारोगा की गोली मारकर हत्या की जाने की घटना पर जदयू नेता व मंत्री मदन सहनी ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई हैं। जल्दी उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कठोर से कठोर सजा दी जाएगी। बिहार में बीजेपी के द्वारा लॉयन ऑर्डर पर लगातार सवाल उठाए जाने पर मंत्री मदन सहनी ने कहा कि जब हम लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ रहते हैं तब उन्हें सुशासन दिखाई देता है और जब आरजेडी के साथ सरकार बनाते हैं तो उन्हें जंगलराज नजर आता हैं। मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार पहले भी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विकास किया है और पूर्ण विकास करेगा और सुरक्षित रहेगा।
'विपक्षी एकता को सफल करने के लिए नीतीश लगातार प्रयासरत'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दिल्ली अटल बिहारी वाजपेई की समाधि पर पुष्पांजलि करने पहुंचे थे। इस पर बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी के हमले का जवाब देते हुए मंत्री मदन साहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अटल बिहारी बाजपेई से खास लगाव है, जिसकी वजह से वह उनकी समाधि पर पुष्पांजलि करने जाते रहते हैं। दिल्ली गए हैं तो बहुत सारे नेताओं से मुलाकात करेंगे। गठबंधन के नेता अरविंद केजरीवाल हैं, उनसे भी मुलाकात करेंगे। मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुंबई में विपक्षी एकता की तीसरी बैठक होनी है और विपक्षी एकता को सफल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रयासरत है और प्रयास सफल होता दिख रहा है।
'प्रधानमंत्री जी को देश की जनता का थोड़ा भी ख्याल नहीं'
मंत्री मदन सहनी ने कहा यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं और अगली बार फिर से झंडा फहराने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी को मतदाता और देश की जनता का थोड़ा भी ख्याल नहीं है। बिना मत मांगे बिना मत लिए बिना चुनाव हुए पहले से ही एडवांस में जो मतदाता है उनका वह अपमान कर रहे हैं कि अगली बार यहां से झंडा फहराएंगे। यह तो सरासर लोकतंत्र का मजाक है।