सारण के मांझी में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में लाखों की लूट, बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर वारदात को दिया अंजाम
Wednesday, Jan 07, 2026-03:11 PM (IST)
सारण : बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में बुधवार को मोटरसाइकिल से पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मटिहान गांव स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने के कुछ ही देर बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने केंद्र संचालक अजित सिंह और सहकर्मी को हथियार का भय दिखाकर एक लाख, 86 हजार रुपये और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गये।
इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झाड़ी में फेंका एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर छापामारी कर रही है।

