BJP विधानमंडल के सदस्यों ने राजभवन तक किया पैदल मार्च, राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

Friday, Dec 16, 2022-04:25 PM (IST)

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में छपरा और सिवान में जहरीली शराब से मरने वाले की संख्या 58 हो चुकी है। इसी बीच बिहार में गिरते लॉ एंड आर्डर को लेकर भाजपा विधानमंडल के सदस्यों ने बिहार विधानमंडल से सीधे राजभवन तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपा।

PunjabKesari

वहीं ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष ने शराबकांड के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख के मुआवजे की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मौतों की जिम्मेदारी लें और अस्पताल में भर्ती लोगों का बेहतर इलाज करवाएं।



बता दें कि नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी ,नीरज कुमार बबलू ,पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने की मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी जिद के कारण बिहार की जनता को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static