Navratri Special Look: यूनिक Mehndi Designs से हाथों में आएगी Extra Shine
Thursday, Sep 18, 2025-08:41 AM (IST)

Mehndi Designs for Navratri:शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2025) की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार नवरात्रि 22 सितंबर, सोमवार से शुरू होकर 2 अक्टूबर, विजयादशमी (Dussehra 2025) तक चलेगी। मां दुर्गा की भक्ति और व्रत-पूजा के साथ ही लोग घर सजाने, नए कपड़े खरीदने और मेकअप-एसेसरीज़ पर ध्यान देते हैं। वहीं, महिलाओं और लड़कियों के लिए इस त्योहार का असली आकर्षण Mehndi Designs होते हैं।
बिहार में भी दिखेगा मेहंदी का क्रेज | Navratri Special Mehndi Photos
नवरात्रि के मौके पर Patna, Gaya, Bhagalpur और Darbhanga जैसे शहरों में महिलाएं और लड़कियां Mehndi Artists के पास पहले से बुकिंग करा रही हैं। खासकर कॉलेज गर्ल्स और नई ब्राइड्स के बीच यह ट्रेंड और भी पॉपुलर हो रहा है।
ट्रेडिशनल फ्लोरल पैटर्न (Traditional Floral Mehndi)
नवरात्रि में फूलों और पत्तियों वाले पैटर्न सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। ये डिजाइन हाथों को खूबसूरत लुक देने के साथ-साथ हर ड्रेस पर सूट करते हैं। बिहार के छोटे शहरों में भी फ्लोरल Mehndi Patterns का ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है।
मिनिमलिस्ट Mehndi Design | Mehndi Designs for Navratri:
अगर आप ज्यादा टाइम खर्च नहीं करना चाहतीं तो सिंपल और मिनिमल डिज़ाइन्स आपके लिए बेस्ट हैं। ये जल्दी बन जाते हैं और देखने में काफी एलिगेंट लगते हैं। खासकर working women और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ये डिज़ाइन्स परफेक्ट चॉइस हैं।
थीम बेस्ड मेहंदी (Theme Mehndi for Garba & Dandiya)
नवरात्रि में गरबा और डांडिया का अलग ही क्रेज होता है। ऐसे में डांडिया नाइट्स (Dandiya Nights) के लिए खास थीम वाली Mehndi लगाना ट्रेंडी आइडिया है। इसमें डांडिया स्टिक, ड्रम और डांस मूव्स जैसे पैटर्न बेहद खास लगते हैं।