कम समय में Gorgeous Mehndi? ये डिज़ाइन्स हैं Perfect For Quick Festivals

Thursday, Jul 17, 2025-08:34 AM (IST)

Mehndi Designs for Hariyali Teej:हरियाली तीज जैसे खास अवसर पर अगर आप कुछ अलग और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं, तो यहां दिए गए डिजाइनों से बढ़िया आइडिया मिल सकता है। इन डिजाइनों को न केवल घर पर आसानी से लगाया जा सकता है, बल्कि ये आपकी हथेलियों को बेहद आकर्षक भी बना देंगे। Simple to Stylish Mehndi Designs का यह कलेक्शन खासकर बिहार की लड़कियों और महिलाओं में काफी ट्रेंड में है।

PunjabKesari

अगर आपको सिंपल और एलीगेंट लुक वाली मेहंदी पसंद है, तो पत्तियों और जालीदार डिज़ाइन वाला ये फ्लोरल पैटर्न आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और यह हर ड्रेस और अवसर पर मैच करेगा।

PunjabKesari

कमल के फूल और बारीक जाली वर्क से सजा यह डिजाइन बेहद यूनिक और एलिगेंट लग रहा है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी सबसे अलग दिखे, तो इस पैटर्न को ज़रूर ट्राय करें। Unique Lotus Mehndi Art इन दिनों बिहार की शादियों में खूब पसंद किया जा रहा है।

PunjabKesari

सिर्फ सिंपल डिजाइन की चाह रखने वाली लड़कियों के लिए यह गोल शेप में बनी पत्तियों वाली मेहंदी एक बेहतरीन चॉइस है। इसे घर पर ही खुद लगाया जा सकता है और यह हाथों को क्लासिक लुक देती है। खासकर पटना, गया, और मुजफ्फरपुर की युवतियों में यह पैटर्न खूब ट्रेंड कर रहा है।

PunjabKesari

अगर आप नई दुल्हन हैं या फिर शादी जैसे खास मौके के लिए फुल हैंड मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो बारीकी से भरे इस डिजाइन को ज़रूर ट्राय करें। इसमें मिक्स पैटर्न्स के साथ ट्रैडिशनल टच भी है, जो देखने में काफी रिच और शाही लगता है। बिहार में शादी-ब्याह के सीजन में यह डिजाइन खूब डिमांड में है।

PunjabKesari

हरियाली तीज के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं? तो इस यूनिक मेहंदी पैटर्न को अपनाएं जिसमें हाथों और उंगलियों पर फूलों के साथ-साथ मॉडर्न टच भी दिया गया है। घर पर इसे बनाना आसान है और आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद के फूल भी जोड़ सकती हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static