MBBS छात्रों ने मेडिकल कॉलेजों में OPD बंद करवा किया प्रदर्शन, परीक्षा में धांधली का लगाया आरोप

Saturday, Sep 11, 2021-04:43 PM (IST)

पटनाः एमबीबीएस में फेल छात्रों ने शनिवार को बिहार के कई मेडिकल कॉलेजों में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी व काउंटर भी बंद करवा दिए। आक्रोशित छात्रों का आरोप है कि फर्स्ट ईयर परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई, जिसके कारण मेरिट वाले स्टूडेंट फेल हो गए हैं।
PunjabKesari
पीएमसीएच और एनएमसीएच सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी बंद होने से मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। पीएमसीएच में दूर दराज से बच्चों और बीमार लोगों को लेकर आए परिजन परेशान नजर आए। हालांकि जिन मरीजों ने सुबह रजिस्ट्रेशन करवाया था, उनको तो इलाज की सुविधा मिल गई, लेकिन मरीजों को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ा है। ऐसे मरीजों को अब सोमवार को ही इलाज मिल पाएगा।
PunjabKesari
बता दें कि एमबीबीएस परीक्षा से नाराज छात्रों ने दस दिन पहले भी आर्य भट्‌ट ज्ञान विश्वविद्यालय में हंगामा किया था, लेकिन इस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्हें एमबीबीएस फर्स्ट ईयर परीक्षा में अच्छा पेपर होने के बाद भी फेल कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static