MBBS छात्रों ने मेडिकल कॉलेजों में OPD बंद करवा किया प्रदर्शन, परीक्षा में धांधली का लगाया आरोप
Saturday, Sep 11, 2021-04:43 PM (IST)

पटनाः एमबीबीएस में फेल छात्रों ने शनिवार को बिहार के कई मेडिकल कॉलेजों में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी व काउंटर भी बंद करवा दिए। आक्रोशित छात्रों का आरोप है कि फर्स्ट ईयर परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई, जिसके कारण मेरिट वाले स्टूडेंट फेल हो गए हैं।
पीएमसीएच और एनएमसीएच सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी बंद होने से मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। पीएमसीएच में दूर दराज से बच्चों और बीमार लोगों को लेकर आए परिजन परेशान नजर आए। हालांकि जिन मरीजों ने सुबह रजिस्ट्रेशन करवाया था, उनको तो इलाज की सुविधा मिल गई, लेकिन मरीजों को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ा है। ऐसे मरीजों को अब सोमवार को ही इलाज मिल पाएगा।
बता दें कि एमबीबीएस परीक्षा से नाराज छात्रों ने दस दिन पहले भी आर्य भट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में हंगामा किया था, लेकिन इस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्हें एमबीबीएस फर्स्ट ईयर परीक्षा में अच्छा पेपर होने के बाद भी फेल कर दिया गया है।