सारण जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद से पकड़ा गया रामबाबू

Saturday, Dec 31, 2022-11:28 AM (IST)

नई दिल्ली/ पटनाः  बिहार के सारण जिले में हुए जहरीली शराब कांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, जिस व्यक्ति ने होमियोपैथिक दवा से जहरीली शराब को बनाया था, उसे दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी से की जा रही पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए युवक का नाम रामबाबू है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया है और फिर  बिहार पुलिस को सूचना दी है। पुलिस जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी राम बाबू को बता रही है। बता दें कि  बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब के सेवन से 78 ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी। बिहार शराब कांड मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मास्टरमाइंड रामबाबू को गिरफ्तार करने के बाद उससे विस्तार से पूछताछ कर रही है।

वहीं इस घटना को लेकर राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘महागठबंधन' सरकार और विपक्षी दल भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी  चला  था। एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि जल्द ही 35 साल के राम बाबू को बिहार लाया जाएगा और आरोपी से पूछताछ की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static