सहरसा के शहीद कुंदन को 6 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, गमगीन माहौल में हुई अंतिम विदाई

Friday, Jun 19, 2020-04:05 PM (IST)

 

सहरसाः गलवान घाटी में एलएसी पर चीनी सैनिकों के साथ खूनी झड़प में बिहार के 5 जवान शहीद हो गए। उनमें से एक जवान सहरसा के कुंदन कुमार भी थे, जिन्हें आज नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। वहीं जवान के 6 साल के बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

कुंदन की अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब देखने को मिला। इस दौरान अंतिम यात्रा में मौजूद हर किसी की आंखें नम थी और सभी को शहीद जवान पर गर्व महसूस हो रहा था। शहीद के 6 साल के पुत्र रौशन कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस पल को देखकर पूरा माहौल गमगीन हो गया।

बता दें कि गुरुवार को कुंदन कुमार का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई राजनेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static