शादी का झांसा देकर पांच साल तक शोषण, लाखों की ठगी; मुजफ्फरपुर में युवती से धोखा
Sunday, Nov 23, 2025-05:34 AM (IST)
MUZAFFARPUR NEWS: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मिठनपुरा थाना क्षेत्र की एक युवती को फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी का लालच देकर करीब पांच वर्षों तक शारीरिक और आर्थिक शोषण का शिकार बनाया गया। आरोपी युवक सिकंदरपुर का रहने वाला है। उसने युवती को किराए के मकान में पत्नी बनाकर रखा, बार-बार होटलों में ले जाकर शोषण किया और लाखों रुपए की ज्वेलरी के साथ नकद राशि भी हड़प ली।
कैसे शुरू हुई ठगी की यह खौफनाक कहानी?
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2020 में फेसबुक पर आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हुई और प्रेम संबंध बन गए। आरोपी ने शादी का वादा कर उसे अपने किराए के कमरे में रखना शुरू कर दिया और लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती का आरोप है कि इस दौरान उसने अपनी मर्जी से लाखों रुपए की सोने-चांदी की ज्वेलरी और नकदी आरोपी को दी। हर बार जब वह शादी की बात करती, आरोपी टालमटोल करता और नई-नई बहाने बनाता।
होटल में आखिरी बार शोषण, फिर मारपीट और धमकी
10 नवंबर 2025 को आरोपी उसे फिर एक होटल ले गया और शोषण किया। जब युवती ने शादी के लिए जोर डाला तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। विरोध करने पर उसने बेरहमी से पिटाई की, मोबाइल फोन तोड़ दिया और होटल चलाने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
4 अगस्त को पीड़िता को पता चला कि आरोपी कहीं और शादी करने जा रहा है। जब उसने इसका विरोध किया तो पहले तो फिर शादी का झूठा वादा किया, लेकिन कुछ दिनों बाद अपने दोस्त के फोन से मैसेज भेजकर साफ कह दिया कि अब शादी नहीं होगी।
पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी की तलाश तेज
मामला सामने आने के बाद सिकंदरपुर थाने में बलात्कार, धोखाधड़ी, मारपीट और आपराधिक धमकी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। टाउन डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सबूत और गवाहों के बयान के आधार पर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।

