सारण में पुलिस से मारपीट करने के मामले में कई लोगों को भेजा गया जेल, लंबित वारंट का निष्पादन करने गई थी पुलिस

Tuesday, Sep 03, 2024-10:59 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिला पुलिस ने पुलिस कार्रवाई में हस्तक्षेप करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि दिघवारा थाना क्षेत्र में लंबित वारंट का निष्पादन करने गई पुलिस बल पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया गया।

वहीं, मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के उन्हाचक गांव निवासी सुदीष प्रसाद के पुत्र सत्येन्द्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं, दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनियापुर गांव निवासी अश्विनी कुमार ने 112 नम्बर पर फोन कर सूचना दी कि उनके पड़ोसी जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर संतोष कुमार, पिता- रामजी प्रसाद, राजकिषोर कुमार, पिता-लक्ष्मण प्रसाद, मिथलेश कुमार, पिता- रामजी प्रसाद, गोलु कुमार, पिता- कमलेश्वर प्रसाद, कमलेश्वर प्रसाद, पिता- स्व. सीताराम प्रसाद, बबलू कुमार, पिता- रामजी प्रसाद और रामजी प्रसाद, पिता- स्व. सीताराम प्रसाद, सभी बनियापुर, थाना- दाउदपुर ने मारपीट कर कुछ पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया। जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static