'JDU के कई नेता हमारे संपर्क में'...उपेंद्र कुशवाहा बोले- आने वाले समय में नीतीश की पार्टी हो जाएगी खत्म

Wednesday, Sep 27, 2023-01:06 PM (IST)

पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जमकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जदयू के कई नेता हमारे संपर्क में हैं और कई नेता इधर-उधर भटक रहे हैं। आने वाले समय में नीतीश कुमार की पार्टी पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी।

वहीं,  सुशील मोदी ने एक निजी चैनल में इंटरव्यू के दौरान जो बातें कही थी, उसका उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थन करते हुए कहा कि सुशील मोदी जो कह रहे हैं वह बात सही है। नीतीश कुमार के कई नेता भाजपा के पास दरखास्त कर रहे हैं कि हमारे नेता को राज्यपाल बना दें, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। अगर ऐसा होती है तो बिहार बीजेपी में टूट हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं और यहां तक बात रही सीट शेयरिंग की जल्द निपटा कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static