मुलायम सिंह यादव के निधन पर RJD सांसद मनोज झा ने जताया दुख, कहा- आज एक युग का हुआ अंत
Monday, Oct 10, 2022-11:48 AM (IST)

पटनाः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर राजद सांसद व नेता मनोज झा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आज एक युग का अंत हुआ है।
राजद सांसद ने कहा कि एक ऐसा युग, जिसने राजनीति को राजमहल से मुक्त कर सड़कों, गांवों तक ले गए। मैं समझता हूं कि इस क्षति की भरपाई कोई नहीं कर सकता... भगवान उनके परिवार, समर्थकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर में गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और बीमार होने के कारण पिछले कुछ दिनों ने मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।