PM की फोटो पर सियासत तेज, मांझी बोले- इतना शौक है तो डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगवाएं तस्वीर

Monday, May 24, 2021-12:57 PM (IST)

पटनाः कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही। इसे लेकर जहां विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है। वहीं अब सत्तापक्ष के लोग भी सरकार का विरोध करने लगे हैं। इसी कड़ी में बिहार में एनडीए सरकार में शामिल हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी निशाना साधा है।

जीतन राम मांझी ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, "को-वैक्सीन का दूसरा डोज के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है। देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए, वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो।"


एक अन्य ट्वीट में मांझी ने कहा, "वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए। यही न्याय संगत होगा।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static