आबादी के प्रतिशत के हिसाब से सरकारी नौकरी में आरक्षण लागू करे सरकार, जीतन राम मांझी ने की मांग
Monday, Oct 02, 2023-04:32 PM (IST)

पटना: बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि राज्य में आबादी के प्रतिशत के हिसाब से सरकारी नौकरी/स्थानीय निकायों में आरक्षण लागू करें।
जीतन राम मांझी ने एक्स' पर पोस्ट किया, "बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट आ चुकी है। सूबे के SC/ST,OBC,EBC की आबादी तो बहुत है पर उनके साथ हकमारी की जा रही है। मैं माननीय नीतीश कुमार जी से आग्रह करता हूं कि राज्य में आबादी के प्रतिशत के हिसाब से सरकारी नौकरी/स्थानीय निकायों में आरक्षण लागू करें, वही न्याय संगत होगा।"
आर्थिक और सामाजिक रिपोर्ट बाद में
बता दें कि बिहार सरकार ने गांधी जयंती के मौके पर सोमवार को राज्य में निवास करने वालों के जातिगत आंकड़े जारी कर दिए वहीं आर्थिक और सामाजिक रिपोर्ट बाद में जारी की जाएगी। जातिगत सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार राज्य की कुल आबादी में 36.01 प्रतिशत अत्यंत पिछड़ा, 27.12 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग, 19.65 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 1.68 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा 15.52 प्रतिशत अनारक्षित वर्ग है।