Bihar Crime: मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार तस्कर पति-पत्नी अरेस्ट....भारी मात्रा में हथियार और लाखों रुपए बरामद
Saturday, Oct 25, 2025-11:04 AM (IST)
Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर पति पत्नी को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस छापेमारी में उसके घर से कई अवैध हथियार और लाखों की नकदी बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कार्रवाई गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के जितवारपुर में की गई है। बताया जा रहा है कि मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। एसपी ने पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों की विशेष टीम गठित की। टीम ने कई घंटों तक छापेमारी करके पति और पत्नी को गिरफ्तार किया। साथ ही इस दौरान उनके मकान से 1 देसी कट्टा, 100 से अधिक गोलियाँ, 1 राइफल और 2 लाख से अधिक की नकदी और शराब की बोतलें बरामद की है।
फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है, ताकि हथियार तस्करी से जुड़ी और जानकारी सामने आ सके।

