Bihar news: पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, गोली लगने से हुआ घायल
Monday, May 19, 2025-06:01 PM (IST)

गया जी: बिहार के गया जी जिले में दोहरे हत्याकांड के एक मामले में वांछित एक व्यक्ति को सोमवार को पुलिस के साथ एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आनंद कुमार ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस तेलबिगहा इलाके में पहुंची जहां आरोपी नीतीश छिपा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को देखकर आरोपी ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई और आरोपी को काबू कर लिया।''
एसएसपी ने कहा, ‘‘आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उसका बयान जल्द ही दर्ज किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि गोलीबारी में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।