अपहृत छात्र को मधेपुरा पुलिस ने महज 7 घंटों के अंदर किया बरामद, अपराधियों ने स्कूल बस रोककर किया था किडनैप

Wednesday, Oct 30, 2024-01:14 PM (IST)

मधेपुरा: बिहार में मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र से अपहृत छात्र मयंक को पुलिस ने सात घंटों के अंदर खगड़िया के बेलदौर से सकुशल बरामद कर लिया।

अपराधियों ने स्कूल बस रोककर किया था अपहरण
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि चौसा प्रखंड क्षेत्र के फुलौत के बच्चे पढ़ने के लिए रोजाना आलमनगर के कृष्णा बोर्डिंग स्कूल जाते हैं। मंगलवार की सुबह भी कृष्णा बोर्डिंग स्कूल की बस बच्चों को लेकर फुलौत से रवाना हुई, लेकिन रास्ते में ही कडामा चौक से करीब पूर्व से घात लगाए दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बस को रुकवा दिया। इसके बाद दो अपराधियों ने फुलौत वार्ड नंबर 6 निवासी राकेश साह के पुत्र आठ वर्षीय मयंक कुमार का अपहरण कर लिया।

7 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कूल बस में सवार एक बच्चे ने एक अपराधी को पहचान लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उक्त शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस को मामले का सुराग हाथ लगा। इस मामले में चार स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने महज सात घंटों के अंदर मासूम मयंक को सकुशल बरामद कर लिया है। इस घटना में शामिल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और दो अपराधी को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मयंक का अपराधियों ने फिरौती की नीयत से अपहरण किया था।इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static